This is restrain find tu

कामुक बुढ़िया

( एक लघु सत्य कथा)

आईरिस जोन्स ब्रिटेन में रहनी वाली एक ८६ साल की डुकरिया है। डोकरी की कहानी बड़ी ग़ज़ब है- कहानी बताती है कि अतृप्त इच्छाओं की कोई सीमा कोई आयु नहीं होती। आईरिस की कहानी दर्शाती है कि मानव जीवन को क्यों चार आश्रम / अंशों में बाँटने की सनातनी परंपरा रही है। आईरिस जोन्स कलियुग की मादा ययाति है। पढ़िए आईरिस की कहानी, भूरेलाल जी की ज़ुबानी।


बरस २०१९ में वरिष्ठ बुढ़िया आईरिस की मुलाक़ात तीस साल के मुहम्मद इब्राहिम से हुई। मुहम्मद इजिप्ट का बाशिंदा था और आईरिस अस्सी साल की ब्रिटेन में रहनी वाली बुढ़िया। आईरिस का बूढ़ा शौहर उसके साथ उसके बंगला में रहता था- सॉमरसेट की नागरिक बुढ़िया आईरिस के दो लड़के भी है- साठ साल के।


फेसबुक पे हुई इस भेंट में आईरिस मुहम्मद की मुहब्बत में ऐसी गिरफ़्तार हुई कि तुरंत इजिप्ट चल दी। वहाँ पहुँच अपने डोकर को तलाकनामा भिजवाया और अस्सी साल की पिलपिली डोकरी ने जवान पट्ठे मुहम्मद से शादी कर ली। तीन महीने तक डोकरी ने इजिप्ट में हनीमून मनाया। फिर वापस आकर मुहम्मद को स्पाउस वीसा पे इंग्लैंड बुलवा लिया। अब मुहम्मद और आईरिस उसके बंगले में आनंद करने लगे। एक लोकल टीवी चैनल ने आईरिस को शो में बुलाया जिधर डुकरिया ने अपनी सुहागरात की वो आंतरिक बातें बताई जिसे पढ़ आप शायद सकते में आ जायें। इसलिए वो बातें नहीं लिखी जायेंगी। बस इतना जान लीजिए आईरिस ने कहा कि कुछ दिन तक उसे चलने में बहुत दिक्कत हुई थी और उसे वर्जिन होने की फीलिंग महसूस हुई।


खैर- तीन साल बाद २०२२ में आईरिस और मुहम्मद में झगड़ा शुरू हुआ। आईरिस ने कहा मोहम्मद नकारा इंसान है और तीन साल में उसके चालीस हज़ार पाउंड खर्च कर गया। मुहम्मद ने इल्ज़ाम लगाया कि वो शरीफ और ईमान वाला है जिसे आईरिस ने अपना यौन गुलाम बना रखा है। झगड़ा इतना बढ़ा कि आईरिस और मुहम्मद में तलाक हो गया किंतु अब मुहम्मद इंग्लैंड का पक्का नागरिक बन चुका था।


तब से लेके अब तक आईरिस ने डेटिंग साइट्स के ज़रिए कुछ और मर्दों की सोहबत का लुत्फ लिया किंतु उसे वो मजा नहीं आया जो मुहम्मद की सोहबत में आता था। आईरिस की ये कहानी इंग्लैंड के टेबलायड की चर्चा है।


कहानी पढ़कर आप सोचेंगे - भला इस कहानी को सुनाने का क्या संदर्भ है? तो जनाब - आईरिस डोकरी अम्मा ने कल घोषणा की है- अब से वो ऐसे संबंध नहीं बनायेगी। हालाँकि वो बुड्ढी औरतों को सलाह मशविरा देती रहेंगी किंतु अब उन्होंने संबंध आदि से तौबा कर ली है।


मुहम्मद इब्राहिम कदाचित अब भी इंग्लैंड की सर्द हवाओं में किसी और अंग्रेजन बुढ़िया की तलाश कर रहा होगा।


आईरिस ने मुहम्मद से अर्ज़ किया-


आपने मेरे तन से खेला 

आपने मेरे मन से खेला

आपने मेरे धन से खेला


वेल प्लेड मोहम्मद वेल प्लेड!


तस्वीर में ८६ साल की रंगीन मिजाज बुढ़िया अपने बॉयटॉय मुहम्मद के साथ!


https://www.facebook.com/share/p/16kVGr6zEE/


Post a Comment

Previous Post Next Post